Monday, April 13, 2020

BLOG KAISE BANAYE : ब्लॉग कैसे बनाएं : HOW TO MAKE A BLOG

Blogging एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा हम कोई Blog जा Website बनाकर उस पर किसी विषय से संबंधित जानकारी डालते हैं।

आज ब्लॉगिंग विचारों को व्यक्त करने और पैसे कमाने का अच्छा साधन बन चुका है। वर्तमान समय में लोग ब्लॉगिंग को आय से जोड़ कर ही देखते हैं।

बहुत से लोग हैं जो अपना ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमाना चाहते हैं। परंतु ज्यादातर लोग इसे शुरू ही नही कर पाते क्योंकि उन्हें लगता है कि इसके लिए बहुत ज्यादा तकनीकी जानकारी की आवश्यक्ता है।

                 पर असल में ऐसा नही है। ब्लॉग बनाना बेहद आसान है जिसकी ‘अ’ से ‘ह’ तक (A to Z) जानकारी हम आपको उपलब्ध कराएंगे।

आरंभ में आपको एक भी पैसा खर्च करने की आवश्यक्ता नहीं है। आप के पास केवल एक Computer और Net connection होना चाहिए।



जो Blogging Guide हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं वह इस आधार पर बनाई गई है कि पहले कोई व्यक्ति Google की free sevice Blogger पर अपना ब्लॉग शुरू करता है और फिर ब्लॉग popular होने के बाद WordPress पर shift कर जाता है।

हम नीचे दिए Steps में आपको Blog बनाने की जानकारी देगें। शुरूआत के कुछ लेख हमारे द्वारा लिखे गए है और फिर बाकी दूसरी वेबसाइटस के लिंक उपलब्ध कराए गए हैं –

Blogging Start karne se pahle
Google Blogger
SEO
Domain Add kare
Web Analytics
Blog traffic
Make Money from Blogging
Copyright